अमेरिका में हुई दो विमानों की टक्कर, भारतीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत

Collision between two planes in the US
[email protected] । Jul 18 2018 3:52PM

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के दो छोटे प्रशिक्षु विमानों के आसमान में टकरा जाने के कारण 19 साल की एक भारतीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।

वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के दो छोटे प्रशिक्षु विमानों के आसमान में टकरा जाने के कारण 19 साल की एक भारतीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।

मियामी हेराल्ड ने संघीय विमानन प्राधिकरण के हवाले से खबर दी है कि मियामी के निकट फ्लोरिडा एवरग्लेड्स में कल प्रशिक्षकों द्वारा उड़ाये जा रहे दो छोटे विमान एक - दूसरे से टकरा गये। मियामी डाडे काउंटी के मेयर ने बताया कि पाइपर पीए -34 और केस्ना 172 मियामी स्थित एक विमान प्रशिक्षण स्कूल डीन इंटरनेशनल के थे।

पुलिस ने कम से कम तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है और चौथे व्यक्ति के बारे में पता कर रही है। पुलिस ने तीन मृतकों की पहचान भारत की निशा सेजवाल और जार्ज सनचेज और राल्फ नाइट के रूप में की है। भारतीय लड़की की फेसबुक पेज के मुताबिक , उसने सितंबर 2017 में विमान प्रशिक्षण स्कूल में दाखिला लिया था

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़