व्यापारी जहाज से टकराने वाले अमेरिकी पोत चालक दल के सात सदस्य लापता

[email protected] । Jun 17 2017 1:17PM

जापान के समुद्र तट पर फिलीपीन का झंडा लगे एक व्यापारी जहाज और अमेरिकी पोत के बीच हुयी टक्कर में अमेरिकी पोत के चालक दल के सात सदस्य लापता हो गये हैं, जबिक अमेरिकी पोत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

तोक्यो। जापान के समुद्र तट पर फिलीपीन का झंडा लगे एक व्यापारी जहाज और अमेरिकी पोत के बीच हुयी टक्कर में अमेरिकी पोत के चालक दल के सात सदस्य लापता हो गये हैं, जबिक अमेरिकी पोत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सेना ने एक बयान में बताया कि इस टक्कर में यूएसएस फित्जगेराल्ड के कमांडिंग अधिकारी ब्रायसे बेंसन समेत दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये। इसमें कहा गया है कि कमांडिंग अधिकारी समेत दो सैनिकों को चिकित्सकीय मदद के लिये यूएसएस फित्जगेराल्ड से अमेरिकी नौसेना अस्पताल योकोसुका में पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि अभी तक चालक दल के सात सदस्यों के लापता होने की खबर है और जापान के तटरक्षक बल उनकी तलाश कर रहे हैं।

अमेरिकी एवं जापानी तटरक्षक बल ने संयुक्त बयान में कहा कि यह टक्कर अमेरिकी मिसाइल पोत और एसीएक्स क्रस्टिल के बीच स्थानीय समयानुसार करीब 2:20 बजे तोक्यो के दक्षिणपूर्वी तट इजु प्रायद्वीप के करीब हुयी। तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने बताया, 'हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह लोग अमेरिकी सेना की ओर से उपलब्ध जानकारी के आधार पर कार्वाई कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़