भोजन की तलाश में सीमा पार कर कोलंबिया आए वेनेजुएला वासी

[email protected] । Jul 11 2016 11:23AM

तकरीबन एक साल तक बंद रही सीमा के थोड़े समय के लिए खुलने के बाद हजारों वेनेजुएला वासियों ने कोलंबिया में प्रवेश किया और जरूरी सामान की खरीदारी की।

कोलंबिया। तकरीबन एक साल तक बंद रही सीमा के थोड़े समय के लिए खुलने के बाद हजारों वेनेजुएला वासियों ने कोलंबिया में प्रवेश किया और जरूरी सामान की खरीदारी की। पिछले साल अगस्त में सुरक्षा कारणों से सीमा बंद करने का आदेश दिया गया था। बहरहाल, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश के ताचिरा और कोलंबिया के कुकुता को जोड़ने वाले पैदल पारपथ पुल को अधिकतम 12 घंटे तक खोलने का आदेश दिया।

देश के प्राथमिक निर्यात स्त्रोत तेल के मूल्य में गिरावट के कारण आर्थिक रूप से बेहाल हो चुके वेनेजुएला में महीनों से भोजन और दवाइयों की किल्लत हो रही है। बहरहाल, आलोचकों ने सरकारी-नेतृत्व वाली अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन का आरोप लगाया है। इस सप्ताह के शुरू में जरूरी सामान की तलाश में करीब 500 वेनेजुएला वासियों ने जबरन सीमा पार करने की कोशिश की थी। नोर्ते दे सांतान्दर विभाग के गवर्नर विलियम विलामिजार के एक ट्वीट के मुताबिक, पहले सात घंटों में करीब 25,000 लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस विभाग में कुकुता भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़