सुशीला बनीं ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला

Congresswoman Pramila Jayapal''s sister becomes first South Asian to be elected in Oregon
[email protected] । May 16 2018 3:23PM

भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस सांसद प्रमिला जयपाल की बहन को ओरेगॉन में मल्टनोमा काउंटी के बोर्ड ऑफ कमिश्नर्स का सदस्य चुना गया है।

वॉशिंगटन। भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस सांसद प्रमिला जयपाल की बहन को ओरेगॉन में मल्टनोमा काउंटी के बोर्ड ऑफ कमिश्नर्स का सदस्य चुना गया है। अमेरिकी राज्य में इस पद के लिये चयनित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई महिला बन गयी हैं। सुशीला जयपाल (55) ने 57 प्रतिशत मतों से मल्टनोमा काउंटी बोर्ड ऑफ कमिश्नर्स के डिस्ट्रिक्ट 2 सीट पर जीत दर्ज की।

नतीजों की घोषणा बीती रात हुई। नतीजे घोषित होने के बाद प्रतिनिधि सभा की सदस्य प्रमिला जयपाल ने ट्वीट किया, ‘मेरी बहन सुशीला जयपाल ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बन गयी है! विविधता मायने रखती है।’ पूर्व कॉरपोरेट वकील और लंबे समय से समुदाय की कार्यकर्ता रहीं सुशीला ने कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर शैरोन मैक्सवेल और दो अन्य को शिकस्त दी। सुशीला ने मल्टनोमा काउंटी कमिश्नर लॉरेटा स्मिथ का स्थान लिया है।

राजनीति में नयी आयीं सुशीला उत्तर और पूर्वोत्तर पोर्टलैंड कमिश्नर्स सीट का प्रतिनिधित्व करेंगी। अपनी बहन प्रमिला की तरह ही भारत में जन्मीं सुशीला 16 साल की उम्र में अमेरिका आयी थीं। वर्ष 1983 में 20 साल की उम्र में उन्होंने स्वार्थमोर कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली। अपने माता पिता से मिलने के लिये वह बराबर भारत आती-जाती रहती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़