माली में अशांति फैला रहे कारकों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार हो: संरा
गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद से माली में वर्ष 2015 में हुए शांति समझौते के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न करने वाले मुख्य कारकों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार करने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद से माली में वर्ष 2015 में हुए शांति समझौते के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न करने वाले मुख्य कारकों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सोमवार को परिषद को जारी की एक रिपोर्ट में कहा कि सरकार और विरोधी समूहों के बीच शांति समझौते का कार्यान्वयन गति नहीं पकड़ पा रहा है।
गुटेरेस ने कहा कि सरकार के सहयोगी मिलीशिया (बंदूकधारियों) और उत्तरी माली में स्वायत्ता की मांग करने वाले समूहों के गठबंधन के बीच नए सिरे से शुरू हुई लड़ाई के बीच नए अंतरिम प्राधिकरणों की स्थापना और मिली-जुली गश्त सहित समझौते के मुख्य प्रावधानों का कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमित प्रगति से सुरक्षा समझौते पर कोई तरक्की नहीं हो पा रही है जिससे असुरक्षा की भावना के प्रसार और हिंसक चरमपंथी समूहों की गतिविधियों को विस्तार में मदद मिल रही है।
अन्य न्यूज़