पाक को एफ-16 देने पर कांग्रेस की चिंताओं को माना: बिस्वाल
अमेरिका की एक शीर्ष राजनयिक ने आज कांग्रेस को बताया कि प्रशासन ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के संबंध में सांसदों की चिंताओं को ‘‘माना’’ है।
वाशिंगटन। अमेरिका की एक शीर्ष राजनयिक ने आज कांग्रेस को बताया कि ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के संबंध में सांसदों की चिंताओं को ‘‘माना’’ है और अभी उन पर विचार किया जा रहा है। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने दक्षिण एशिया मुद्दे पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘‘हम कांग्रेस द्वारा उठाई गई अत्यंत गंभीर चिंताओं को समझते हैं और उन पर अभी विचार चल रहा है।’’
बिस्वाल ने कहा, ‘‘उस अधिसूचना के संबंध में आपके लिए मेरे पास कोई ताजा जानकारी नहीं है। लेकिन मैं कहूंगी कि हमने उन चिंताओं को माना है जो कांग्रेस ने हमारे समक्ष जताई हैं।’’ सुनवाई के दौरान कांग्रेस सदस्य एवं एशिया तथा प्रशांत मामलों पर विदेश मामलों की सदन उप समिति के अध्यक्ष मैट सल्मोन ने पाकिस्तान को एफ-16 बेचे जाने के संबंध में कांग्रेस और इसके सदस्यों के मजबूत नजरिए को संज्ञान में लेने के लिए ओबामा प्रशासन की तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि बिक्री फिलहाल एक तरह से अनिश्चय की स्थिति में है।’’ बिस्वाल ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच हमारे अत्यंत महत्वपूर्ण संबंध हैं। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच भी हमारे महत्वपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों में हमारे लक्ष्यों और हितों को आगे बढ़ाने में प्रत्येक संबंध का अपना महत्व है।’’
अन्य न्यूज़