व्हाइट हाउस में नहीं, बिलावल हाउस में रची गई आपके खिलाफ साजिश : बिलावल भुट्टो ने इमरान खान से कहा

Bilawal Bhutto
ANI Photo.

कराची में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि खान के दावों के विपरीत उनके खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं थी और उन्हें केवल एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हटाया गया, जो देश की संसद और राजनीतिक कार्यकर्ताओं दोनों की जीत है।

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को अपदस्थ करने की साजिश व्हाइट हाउस नहीं, बल्कि बिलावल हाउस में रची गई थी। गौरतलब है कि इमरान खान अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पीछे अमेरिका का हाथ होने का आरोप लगाते रहे हैं।

कराची में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि खान के दावों के विपरीत उनके खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं थी और उन्हें केवल एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हटाया गया, जो देश की संसद और राजनीतिक कार्यकर्ताओं दोनों की जीत है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने कहा, हमने अविश्वास प्रस्ताव को इमरान खान के खिलाफ लोकतांत्रिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया और उनकी सरकार को गिरा दिया।

उन्होंने कहा, इमरान खान कभी आपके या जनता के प्रतिनिधि नहीं थे... उन्हें हम पर थोपा गया था। उन्होंने सत्ता संभाली लेकिन वह एक भी वादे को पूरा करने में विफल रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़