चीन के 11 शहरों में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण, सरकार ने की लॉकडाउन की घोषणा
चीन की राजधानी बीजिंग में अब तक कोरोना के 12 मामले सामने आ गए है। वहीं, चीन के अन्य शहरों मे कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब चीन सरकार लोगों को घरों से निकलने में पांबदी लगा चुकी है।
जिस देश से कोरोना वायरस संक्रमण की उत्पत्ति हुई थी वहीं अब एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ रहा है। हम बात कर रहे है चीन की जहां, कोरोना महामारी ने दुनिया के कई देशों में भी हाहाकार मचा कर रख दिया था। भारत में भी कोरोना महामारी से कई लोगों ने अपनों को खोया। हालांकि, इस समय कई देशों में कोरोना के मामले कम है लेकिन चीन में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी आने के बाद तहलका मच गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन ने कई शहरों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी हैं। बता दें कि, चीन की राजधानी बीजिंग में अब तक कोरोना के 12 मामले सामने आ गए है। वहीं, चीन के अन्य शहरों मे कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब चीन सरकार लोगों को घरों से निकलने में पांबदी लगा चुकी है। सरकार के मुताबिक, चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नियमों में ढिलाई बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। वहीं, चीन के इनर मंगोली में 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण चीन के 11 शहरों में फैल चुका है।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रो तेइ-वू का 88 वर्ष के उम्र में निधन
कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना घर से निकलने में रोक
सरकार ने कोरोना के नियमों को सख्त करते हुए चीन की राजधानी बीजिंग में लोगों को घर से बाहर निकलने और काम पर जाने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के निर्देश दिए है। वहीं, अगर किसी की तबीयत खराब है तो उन्हें घर से निकलने की मनाही होगी। सरकार ने निर्देश लागू करते हुए कहा कि, अगर किसी ने भी इन नियमों को अनदेखा किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य न्यूज़