वायरस ने ली एक दिन में 1900 से अधिक जान, बाइडेन कोविड समिट कर बांट रहे ज्ञान, मौत के मामले में स्पेनिश फ्लू से भी आगे निकला कोरोना

Corona
अभिनय आकाश । Sep 23 2021 2:04PM

अमेरिका में स्पेनिश फ्लू से जितनी मौतें हुई हैं उससे ज्यादा मौतें कोरोना वायरस से हो चुकी हैं। एपी की रिपोर्ट के अनुसार जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के तहत अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 674,000 मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस की उम्र 1 साल से ज्यादा की हो चुकी है। लॉकडाउन, कर्फ्यू आदि-इत्यादि झेलने के बाद दुनिया अब वैक्सीन नामकर समाधान की ओर बढ़ निकली है। कोरोना की चुनौतियों और इससे निपटने के उपायों को लेकर संयुक्त राष्ट्र कोविड शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया गया। जिसमें खुद को सुपरपॉवर मुल्क कहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अमीर देशों से वैक्सीन डोनेशन में और मदद करने की अपील करते नजर आए। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया को कोरोना महामारी की चुनौतियों और इससे निपटने के बारे में ज्ञान बांटने वाला अमेरिका ही इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। 

कोरोना से भयावह हालात

अमेरिका में कोरोना वायरस से मार्च के बाद से पहली बार एक दिन में औसतन 1,900 से अधिक मरीजों की मौत हुई और विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण एक अलग समूह यानी टीके की खुराक न लेने वाले 7.1 करोड़ अमेरिकियों को अपना निशाना बना रहा है। देश के राष्ट्रपति जो बाइडन कोविड-19 की इस जानलेवा लहर से निपटने में मदद के लिए लोगों से घर पर संक्रमण की जांच करने का अनुरोध कर रहे हैं। महामारी के कारण अस्पताल क्षमता से अधिक भरे पड़े हैं और देशभर में स्कूलों के बंद होने का खतरा पैदा हो गया है। स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन इलाके में कॉक्सहेल्थ अस्पतालों में एक हफ्ते में ही 22 लोगों की मौत हो गयी। पश्चिमी वर्जीनिया में सितंबर के पहले तीन हफ्तों में 340 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉर्जिया में हर दिन 125 मरीज जान गंवा रहे हैं जो कैलिफोर्निया या किसी अन्य घबी आबादी वाले राज्य से अधिक है।  

स्पेनिश फ्लू से भी बड़ी महामारी  

अमेरिका में स्पेनिश फ्लू से जितनी मौतें हुई हैं उससे ज्यादा मौतें कोरोना वायरस से हो चुकी हैं। एपी की रिपोर्ट के अनुसार जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के तहत अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 674,000 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना की वजह से 669,412 मौते हुई हैं और 41,831,507 केस आ चुके हैं। वहीं, अगर स्पेनिश फ्लू की बात करें तो सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन (सीडीसी) के डेटा के अनुसार, 1918 में फ्लू से अमेरिका में 6,75,000 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में कुछ रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना स्पेनिश फ्लू से आगे निकल गया है, लेकिन डब्ल्यूएचओ के डेटा के हिसाब से भी आंकड़ा थोड़ा ही पीछे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़