मैक्सिको में बरपा कोरोना का कहर, मृतकों की संख्या 7,200 के पार

Mexico

मैक्सिको में इस वैश्विक महामारी से अब तक 7,257 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुनिया में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की चौथी सर्वाधिक संख्या है।

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,257 और मामले सामने आए हैं तथा इस संक्रमण के कारण 736 और लोगों की मौत हो गई है। मैक्सिको में इस वैश्विक महामारी से अब तक 7,257 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुनिया में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की चौथी सर्वाधिक संख्या है। साथ ही मैक्सिको में संक्रमण के 3,24,000 मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: जानवरों में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए चीन में बड़ा दल चीन भेजने के प्रयास में डब्ल्यूएचओ

संक्रमण के मामलों में मैक्सिको दुनिया में सातवें स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि तबास्को राज्य में अस्पताल 85 प्रतिशत तक भर चुके हैं और उत्तरी सीमावर्ती राज्य नुएवो लियोन में भी अस्पतालों में बहुत अधिक संख्या में मरीज भर्ती हैं। देश के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि वह तबास्को राज्य के हालात से चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि और मरीजों के इलाज के लिए वहां एक सरकारी अस्पताल का विस्तार किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़