पाक के पूर्व PM शरीफ बोले, मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले हैं निराधार
[email protected] । Feb 24 2018 8:57AM
पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि धीरे-धीरे यह स्पष्ट हो रहा है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले ‘निराधार’ हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि धीरे-धीरे यह स्पष्ट हो रहा है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले ‘निराधार’ हैं। यह बात उन्होंने तब कही जब वह पनामा पेपर घोटाले से जुड़े मामलों में भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के समक्ष 19वीं बार पेश हुए। गत बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पार्टी प्रमुख के रूप में अयोग्य घोषित किए गए 67 वर्षीय शरीफ यहां अपनी बेटी मरियम और दामाद सफदर के साथ जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए।
मरियम और सफदर तीन मामलों में से एक में सह आरोपी हैं। अदालत ने फॉरेंसिक विशेषज्ञ रॉबर्ट रैडले और लंदन स्थित क्विस्ट लॉ फर्म के राजा अख्तर सहित दो गवाहों के बयान वीडियो लिंक के जरिए दर्ज किए। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उनके नाम पूरक साक्ष्य में उपलब्ध कराए थे जिसे अदालत ने बचाव पक्ष की आपत्तियों को खारिज करते हुए स्वीकार कर लिया।
रैडले के साक्ष्य की रिकॉर्डिंग कल शुरू हुई और शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस के जिरह करने के बाद आज पूरी हो गई। अख्तर ने भी अपना बयान दर्ज कराया। शरीफ ने सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहा कि मामले में कुछ भी नहीं है और रैडले के बयान से बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें मजबूत हुईं। उन्होंने कहा, ‘आपको (पत्रकारों को) यह पता होगा कि हमारा रुख मजबूत हुआ है या संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) का।’
जेआईटी का नेतृत्व वाजिद जिया ने किया जिसकी लंबी जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले शुरू करने का आदेश दिया था। शरीफ ने कहा, ‘हम जेआईटी के सवालों का जवाब दे रहे हैं जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और लोग अब महसूस कर रहे हैं कि मामले निराधार हैं।’ उन्होंने अदालतों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री और पार्टी प्रमुख के पद से हटाने के बाद ‘जल्द ही उनके जीवनभर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का फैसला आएगा।’
अपदस्थ प्रधानमंत्री की बेटी ने सोशल मीडिया पर कहा कि रैडले का बयान मामले में ‘निर्णायक बिन्दु’ वाला क्षण रहा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं इस दिन का इंतजार कर रही थी। मुझे पता था कि वह झूठ नहीं बोल सकता। मेरा अल्लाह पर विश्वास था।’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़