जलवायु से जुड़ी आपदाओं की लागत 250 फीसदी से अधिक बढ़ी: संयुक्त राष्ट्र

cost-of-climate-linked-disasters-soars-says-un
[email protected] । Oct 10 2018 5:02PM

पिछले दो दशक में जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत उससे पिछले 20 वर्ष की तुलना में 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2.25 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

जिनेवा। पिछले दो दशक में जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत उससे पिछले 20 वर्ष की तुलना में 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2.25 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को यह बात कही। आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनआईएसडीआर) ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से सुनामी, बाढ़ और तूफान जैसी खराब मौसम स्थितियां बढ़ी हैं।

यूएनआईएसडीआर ने बेल्जियम के कैथोलिक डे लाउवेन विश्वविद्यालय में आपदाओं से महामारी पर शोध केंद्र (सीआरईडी) की रिपोर्ट में कहा कि 1978-1997 के दौरान जलवायु संबंधी आपदाओं की लागत 89.5 करोड़ डॉलर थी। 1998-2107 के दौरान यह बढ़कर 2.25 अरब डॉलर पर पहुंच गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, चीन, जापान और भारत जैसे देशों में इसकी वित्तीय लागत अधिक बढ़ी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 1998 से 2017 के दौरान जलवायु संबंधी आपदाओं की संख्या 6,600 से अधिक रही। इसमें तूफान और बाढ़ की संख्या सबसे अधिक रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़