पाक हनीमून रिसॉर्ट्स वाला देश, आतंकवाद का केंद्र नहीं: NSA
नसीर जांजुआ ने देश को ‘वैश्विक आतंकवाद के केंद्र’ में एक खतरनाक देश बताने वाले नजरिए को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘अनगिनत हनीमून रिसॉर्ट्स’ वाला खूबसूरत देश है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जांजुआ ने देश को ‘वैश्विक आतंकवाद के केंद्र’ में एक खतरनाक देश बताने वाले नजरिए को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘अनगिनत हनीमून रिसॉर्ट्स’ वाला खूबसूरत देश है। जांजुआ ने कहा कि देश को लेकर जो नजरिया बनाया जा रहा है वह वास्तविकता से परे है और पाकिस्तान की असली तस्वीर को विश्व के समक्ष पर्याप्त रूप से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार ‘डॉन’ ने जांजुआ के हवाले से कहा, ‘‘विश्व को लगता है कि हम अफगानिस्तान में हस्तक्षेप कर रहे हैं..कि हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा चुकी है..तालिबान को लेकर हम दोहरा खेल खेल रहे हैं कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सुरक्षित नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में पाकिस्तान अनगिनत हनीमून रिसॉर्ट्स वाला खूबसूरत देश है।’’ जांजुआ ने कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि तथ्यों का पता लगाये बिना पाकिस्तान पर आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या पाकिस्तान ने अल कायदा और दाएश का गठन किया।’’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के अस्तित्व के लिए पाकिस्तान संघर्ष करता रहा है। जांजुआ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को लेकर कभी दोहरी नीति नहीं अपनायी है जबकि तालिबान जिहाद के नाम पर पाकिस्तानियों का इस्तेमाल करता रहा है। सऊदी सैन्य गठबंधन के प्रमुख के रूप में पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की नियुक्ति के बारे में जांजुआ ने कहा कि जनरल शरीफ ‘एक सुन्नी गठबंधन का नेतृत्व नहीं करने वाले हैं।’
अन्य न्यूज़