पाकिस्तान ने पूरी वयस्क आबादी का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण शुरू किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 26 2021 3:51PM
पाकिस्तान में सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू किया गया।पाकिस्तान में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में कमी आई है और लेकिन टीकाकरण प्रक्रिया सुस्त है। देश में टीकाकरण चीन में बने टीकों से किया जा रहा है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपनी पूरी वयस्क आबादी का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण शुरू किया है।देश में अबतक सिर्फ पांच प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया गया है। योजना और विकास मंत्री असद उमर ने ट्विटर पर कहा कि बृहस्पतिवार से 19 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के वास्ते पंजीकरण खुल जाएगा। अबतक 30 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ संबध और सुधारना चाहता है पाकिस्तान, पेश की नई योजना
पाकिस्तान में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में कमी आई है और लेकिन टीकाकरण प्रक्रिया सुस्त है। देश में टीकाकरण चीन में बने टीकों से किया जा रहा है। पाकिस्तान में अबतक 9,08,576 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 20,465 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़