अबू धाबी में कोरोना वायरस से भारतीय शिक्षक की मौत

covid19

कोविड-19 से अबू धाबी में भारतीय शिक्षक की मौत हो गई है।सनराइज स्कूल ने एक बयान में कहा, ‘‘सनराइज स्कूल के वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक अनिल कुमार की मौत की खबर से पूरा सनराइज परिवार शोकाकुल है।’’ खबर के अनुसार, कुमार के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी रजनी सनराइज स्कूल में ही गणित की शिक्षिका हैं।

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस संक्रमण से 50 वर्षीय भारतीय शिक्षक की मौत हो गई है। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, अबू धाबी के सन राइज स्कूल में हिन्दी के शिक्षक अनिल कुमार की रविवार को सुबह मौत हुई। उनके सात मई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ‘इस्लामोफोबिक’ पोस्ट डालने को लेकर दुबई में एक भारतीय को गंवानी पड़ी नौकरी

सनराइज स्कूल ने एक बयान में कहा, ‘‘सनराइज स्कूल के वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक अनिल कुमार की मौत की खबर से पूरा सनराइज परिवार शोकाकुल है।’’ खबर के अनुसार, कुमार के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी रजनी सनराइज स्कूल में ही गणित की शिक्षिका हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़