यहूदी बस्ती बसाने की इजराइल की योजना की आलोचना
अमेरिका ने पश्चिमी तट के फिलस्तीनी इलाके में यहूदी बस्ती बसाने और वहां 560 नए घर बनाने की इजराइल की योजना की आलोचना की है।
वाशिंगटन। अमेरिका ने पश्चिमी तट के फिलस्तीनी इलाके में यहूदी बस्ती बसाने और वहां 560 नए घर बनाने की इजराइल की योजना की आलोचना करते हुए चेताया है कि ये ‘सुनियोजित’ तरीके से भूमि कब्जा करने का हिस्सा होगा जिससे शांति के अवसर क्षीण होंगे। इजराइल ने राजनयिक चौकड़ी की एक प्रमुख रिपोर्ट आने के कई दिन बाद यहूदी बस्ती के लिए हरी झंडी दिखाई है। रिपोर्ट में चेताया गया था कि यहूदी बस्तियों का विस्तार करने और फिलस्तीनी जमीन पर कब्जा करने के इजराइली कदम से इजराइल और फिलस्तीनी प्रशासन के बीच शांति समझौते की संभावनाओं को कम करेगा।
राजनयिक चौकड़ी में अमेरिका, यूरोपीय संघ, संयुक्त राष्ट्र और रूस शामिल हैं।विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को कहा कि घरों का पूरा होना नया कदम होगा जिससे ऐसा प्रतीत होगा कि भूमि पर कब्जा करने, यहूदी बस्तियों का विस्तार करने और अग्रिम चौकियों को वैध करने का काम सुनियोजित तरीके से किया गया है और यह दो देशों के हल की संभावनाओं को कमजोर करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे कदमों को विरोध करते हैं जिनके बारे में हमारा मानना है कि ये शांति पर प्रतिकूल असर डालेंगे।’’
अन्य न्यूज़