जम्मू कश्मीर में संघर्षविराम उल्लंघन के बाद रोका गया सीमा पार व्यापार

cross-border-trade-stopped-after-ceasefire-violation-in-jammu-and-kashmir
[email protected] । Mar 13 2019 6:09PM

उन्होंने कहा कि दिन में साढ़े 12 बजे के करीब गोलाबारी हुई । उस वक्त ट्रकों की जांच करने का काम लगभग पूरा हो चुका था।गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इससे केंद्र में तैनात लोगों में दहशत फैल गयी।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना किसी उकसावे के मोर्टार से गोले दागे जाने और छोटे हथियारों से फायरिंग कर संघर्षविराम के उल्लंघन के बाद बुधवार को सीमा पार व्यापार को रोक दिया गया। एलओसी व्यापार केंद्र के संरक्षक फरीद कोहली ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चक्कन दा बाग में व्यापार सुविधा केंद्र पर मोर्टार से पांच गोले दागे गए, जिससे एक्सरे स्कैनर वाले कमरे सहित अन्य जगहों को नुकसान पहुंचा। 

इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को राजकोट में नया हवाईअड्डा बनाने का ठेका

उन्होंने कहा कि दिन में साढ़े 12 बजे के करीब गोलाबारी हुई । उस वक्त ट्रकों की जांच करने का काम लगभग पूरा हो चुका था।गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इससे केंद्र में तैनात लोगों में दहशत फैल गयी। हालांकि, मुख्य इमारत सुरक्षित है । कोहली ने बताया कि गोलाबारी के कारण दिन भर के लिए सीमा पार व्यापार को रोक दिया गया ।

इसे भी पढ़ें: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 27 और निफ्टी 2 अंक फिसला

अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे कृष्णा घाटी में गोलाबारी शुरू हुई और बाद में पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी की गयी।  भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई का माकूल जवाब दिया और अंतिम खबर मिलने तक गोलाबारी चल रही थी । 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़