क्यूबा विमान हादसे में मारे गए 111 लोगों में से 50 शवों की पहचान हुई

Cuba identifies remains of 50 of plane crash dead
[email protected] । May 23 2018 12:18PM

क्यूबा विमान हादसे में मारे गए 111 लोगों में से 50 शवों की पहचान कर ली गयी है। कई दशकों में यह देश का सबसे भयानक विमान हादसा था।

हवाना। क्यूबा विमान हादसे में मारे गए 111 लोगों में से 50 शवों की पहचान कर ली गयी है। कई दशकों में यह देश का सबसे भयानक विमान हादसा था। हवाना में जोस मार्टी हवाई अड्डे से शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें यात्री और चालक दल सहित 113 लोग सवार थे।।इस हादसे में केवल दो लोग जीवित बचे हैं। ये दोनों क्यूबा की महिलाएं हैं और इन्हें हवाना के कैलिक्सो गार्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं।

फोरेंसिक कार्यालय के निदेशक सर्जीओ राबेल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि हमने मंगलवार दोपहर तक 50 शवों की पहचान कर ली है।’’ जिन शवों की पहचान की गयी है उनमें पायलट एंजल लुईस नुइज सैंटोस (50) और सह पायलट मिगुइल एंजल अरेओला रमीरेज (40) भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़