क्यूबा की संसद का नया संविधान, देश के बाजार को दुनिया के लिए खोला
क्यूबा की नेशनल असेंबली ने एक नया संविधान अपनाया है जिसके तहत देश के बाजार को दुनिया के लिए खोला जा रहा है, लेकिन उसकी अर्थव्यवस्था और देश की कमान अभी भी कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण में ही रहेगी।
हवाना। क्यूबा की नेशनल असेंबली ने एक नया संविधान अपनाया है जिसके तहत देश के बाजार को दुनिया के लिए खोला जा रहा है, लेकिन उसकी अर्थव्यवस्था और देश की कमान अभी भी कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण में ही रहेगी। नए संविधान पर इस साल के अंत तक एक राष्ट्र स्तरीय जनमत संग्रह कराया जाएगा। राष्ट्रपति मिगुअल डियाज - केनल ने संसद के दो दिवसीय सत्र के समापन पर कहा , “ इसे चर्चा और मतदान के लिए सामने रखने के बाद क्यूबा के नागरिक , क्रांति की रक्षा करने के प्रयास में और अधिक एकजुट होंगे।
राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि क्यूबा का हर नागरिक संविधान के हिसाब से अपने विचारों को पूरी आजादी के साथ सामने रख सकता है जो देश के वर्तमान और भविष्य को प्रतिबिंबित करता है। हालांकि बहुदलीय व्यवस्था में इन विचारों को नहीं उठाया जा सकता। अनुच्छेद 224 एक बार फिर क्यूबा की राजनीतिक व्यवस्था की समाजवादी प्रकृति के साथ ही “ एकमात्र कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाली भूमिका ” को साबित करता है। नकदी का संकट झेल रहे क्यूबा पर अमेरिका ने पिछले चार दशकों से व्यापार करने पर रोक लगा रखी है।
अन्य न्यूज़