दमिश्क में कार में भीषण विस्फोट, कई लोग घायल

[email protected] । Jul 26 2016 10:34AM

दमिश्क में विभिन्न सरकारी इमारतों वाले इलाके में एक भीषण कार विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने दी है।

दमिश्क। दमिश्क में विभिन्न सरकारी इमारतों वाले इलाके में एक भीषण कार विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने दी है। मौके पर मौजूद पत्रकार ने कहा कि यह विस्फोट सोमवार को काफर सोउसे जिले की 10 मंजिला इमारत के सामने हुआ। यह स्थान युद्धरत देश की राजधानी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

विस्फोट के बाद जमीन पर मलबे के साथ-साथ विस्फोट में इस्तेमाल हुई कार के टुकड़े भी देखे जा सकते थे। सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला का कहना है कि कार के इन धात्विक टुकड़ों के कारण भी लोग हताहत हुए हैं। इस संदर्भ में वेधशाला ने विस्तृत जानकारी नहीं दी। काफर सोउसे में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स और विदेश मंत्रालय स्थित है। सीरियाई संघर्ष के दौरान यहां शुरूआती बड़े हमले बोले जा चुके हैं। दिसंबर 2011 में दो आत्मघाती बम हमलों में 44 लोग मारे गए थे और 166 लोग घायल हो गए थे। खुफिया सेवाओं और सैन्य सुरक्षा की इमारतों को निशाना बनाकर किए गए इन हमलों के लिए विपक्ष ने सरकार को और सरकार ने अल कायदा को दोषी ठहराया था। सीरिया के गृहयुद्ध में 2.8 लाख से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या विदेशों में पलायन कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़