न्यूजीलैंड के जंगल में लगी भीषण आग, काबू पाए जाने की कोई संभावना नहीं

dangerous-fire-in-new-zealand-s-forest-no-possibility-of-being-able-to-control

आसपास के खाली कराए गए गांवों के निवासियों को जल्द ही अपने घर लौटने की अनुमति दे दी गई है। दमकलकर्मियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के जंगल में लगी भीषण आग पर अगले कुछ सप्ताह में काबू पाए जाने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि कुछ आवासीय इलाकों में आग पर काबू पा लिया गया है। आसपास के खाली कराए गए गांवों के निवासियों को जल्द ही अपने घर लौटने की अनुमति दे दी गई है। दमकलकर्मियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़े: चीन में राजमार्ग दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी के बीच घने जंगल वाले इलाके में पिछले हफ्ते की शुरूआत में आग लगी थी और सोमवार तक आग लगभग 2,300 हेक्टेयर (5,700 एकड़) तक फैल गई।

दमकल सेवा के प्रमुख जॉन सटन ने कहा कि हालांकि स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन आग के बारे में अब भी अनुमान लगाना मुश्किल है और यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह नियंत्रण में आ चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़