Angela Merkel सहित जर्मन नेताओं का डेटा हैक कर ऑनलाइन पोस्ट किया गया

data-of-german-leaders-including-angela-merkel-was-posted-online-by-hacking
[email protected] । Jan 4 2019 6:21PM

प्रसारक ने हालांकि स्पष्ट नहीं किया है कि क्या लीक हुआ है लेकिन इसमें व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे... फोन नंबर, पता, पार्टी की अंदरूनी बातचीत, बिल, क्रेडिट कार्ड की जानकारी आदि शामिल था।

बर्लिन। जर्मनी के एक प्रसारक की खबर के अनुसार सैकड़ों जर्मन नेताओं के दस्तावेज और डेटा हैक कर उन्हें ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। सरकारी प्रसारक आरबीबी की शुक्रवार की खबर के अनुसार, इस लीक से जर्मनी की सभी पार्टियों को नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने चीन की यात्रा करने पर ‘अति सतर्कता बरतने’ की चेतावनी दी

सिर्फ देश की घोर-दक्षिणपंथी पार्टी पर कोई आंच नहीं आयी है। यह सभी डेटा 2017 के मध्य में ट्विटर पर बने एक हैंडल से रोज-रोज लीक किया गया है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में हुआ भयानक सड़क हादसा, एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत

प्रसारक ने हालांकि स्पष्ट नहीं किया है कि क्या लीक हुआ है लेकिन इसमें व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे... फोन नंबर, पता, पार्टी की अंदरूनी बातचीत, बिल, क्रेडिट कार्ड की जानकारी आदि शामिल था। इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़