राष्ट्र को सम्बोधित कर रही थीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री,बीच में आई 3 साल की बेटी ने जीता दुनिया का दिल

pm

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न फेसबुक लाइव प्रोग्राम में जनता को संबोधित कर रहीं थी। तभी उनकी तीन साल की बेटी नेवे फेसबूक लाइव की परवाह किए बिना अपनी मां से बात करने आ जाती है। जेसिंडा अपनी बेटी नेवे से कहती हैं 'आपको बेड पर होना चाहिए। यह सोने का समय है। बेड पर वापस जाइए और मैं थोड़ी देर में आ रही हूं।' हालांकि इस बातचीत में नेवे कैमरे में नजर नहीं आ रही थीं।

एक महिला चाहें कितने भी उच्च पद पर हो आसीन हो उसके लिए पहली प्राथमिकता हमेशा उसके बच्चे ही होते हैं। न्यूजीलैंड में  ऐसा ही एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न फेसबुक लाइव प्रोग्राम में जनता को संबोधित कर रहीं थी। प्रधानमंत्री देश की जनता से कोविड 19 के बाद की स्थितियों पर चर्चा कर रही थीं। तभी उनकी तीन साल की बेटी नेवे फेसबूक लाइव की परवाह किए बिना अपनी मां से बात करने आ जाती है। जेसिंडा अपनी बेटी नेवे से कहती हैं 'आपको बेड पर होना चाहिए। यह सोने का समय है। बेड पर वापस जाइए और मैं थोड़ी देर में आ रही हूं।' हालांकि इस बातचीत में नेवे कैमरे में नजर नहीं आ रही थीं। अर्डर्न ने फेसबुक लाइव पर वापस आकर कहा, 'सॉरी'।

बेटी को सुलाने के लिए बंद किया फेसबुक लाइव

नेवे ने अर्डर्न को कुछ  समय बाद फिर आवाज लगाई। उन्होंने कहा, 'सॉरी डार्लिंग, इसमें बहुत समय लग रहा है।' 

इसके बाद प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने लाइव बंद कर दिया और बेटी को सुलाने के लिये चली गईं आपको बता दें कि

अर्डर्न अपनी बेटी नेवे को लेकर न्यूयॉर्क की संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। बेटी और देश की जनता दोनों से ही माफी मांग कर प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है।

देश की जनता से प्रधानमंत्री ने पूछा ये सवाल 

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने देश की जनता से कहा, “गनीमत है कि मेरी बेटी के पास इस वक्त मेरी मां मौजूद हैं। वही उसे संभालती हैं। वरना वो तो घर में बहुत परेशान करती रहती है।” प्रधानमंत्री ने अपने देश की जनता से यह भी पूछा कि,”क्या यह वक्त फेसबुक लाइव के लिए सही होगा? क्या किसी और के बच्चे भी रात को सोते वक्त तीन-चार बार मेरी बेटी की तरह ही जाग या उठ जाते हैं?”

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़