बांध टूटने से भयावह हुई बाढ़, मॉन्ट्रियल के पास से हटाए गए हजारों लोग

deadly-floods-due-to-dam-damages-thousands-of-people-removed-from-montreal

सरकार के हालिया आंकड़ों के मुताबिक क्यूबेक में करीब 8,000 लोगों को घर खाली करने पर मजबूर किया गया। यह आंकड़ा 2017 के उस आंकड़े से ज्यादा है जब इस इलाके में 50 सालों की सबसे खतरनाक बाढ़ आई थी।

मॉन्ट्रियल। बारिश का प्रकोप झेल रहे पूर्वी कनाडा में बाढ़ के चलते बांध टूटने के बाद मॉन्ट्रियाल में शनिवार देर रात और रविवार तड़के करीब 6,500 लोगों को अपना घर फौरन खाली करने को कहा गया। प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू के अवसंरचना को जलवायु के प्रति लचीला बनाने की अपील के बीच यहां घर खाली कराए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि ओंटेरियो, क्यूबेक और न्यू ब्रन्स्विक में आई बाढ़, दिखाती है कि जलवायु परविर्तन से हमारा लड़ना कितना आवश्यक है ताकि हम प्रतिकूल मौसमी घटनाओं के प्रभाव के हिसाब से ढल सकें तथा उसे कम कर सकें। 

इसे भी पढ़ें: कनाडा में हिमस्खलन के बाद तीन पेशेवर पर्वतारोही के मिले शव

सरकार के हालिया आंकड़ों के मुताबिक क्यूबेक में करीब 8,000 लोगों को घर खाली करने पर मजबूर किया गया। यह आंकड़ा 2017 के उस आंकड़े से ज्यादा है जब इस इलाके में 50 सालों की सबसे खतरनाक बाढ़ आई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़