पेरू में गैस टैंकर में विस्फोट से मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंची: मंत्रालय

death-toll-in-peru-s-gas-tanker-reaches-13
[email protected] । Jan 26 2020 3:19PM

पेरू की राजधानी लीमा में गैस टैंकर में विस्फोट में बुरी तरह झुलसे पांच लोगों की रात में अस्पताल में मौत होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लीमा। पेरू की राजधानी लीमा में गैस टैंकर में विस्फोट में बुरी तरह झुलसे पांच लोगों की रात में अस्पताल में मौत होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में कई छोटे बच्चे और वेनेजुएला का 40 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना वायरस के चपेट में आई एक महिला, निगरानी में रखे गए 50 लोग

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह एक गैस टैंकर में विस्फोट हो गया। इस टैंकर में 10 हजार लीटर द्रवीकृत गैस थी। विस्फोट से कम से कम 50 लोग घायल हो गए जिसमें कई लोगों की हाजल नाजुक थी।

इसे भी पढ़ें: चीन से अब यूरोप पहुंचा जानलेवा कोरोना वायरस, फ्रांस में 2 मामलों की पुष्टि

विस्फोट इतना भीषण था कि इससे तेज आग लगी और अनेक मकान और वाहन जल कर खाक हो गए।जांचकर्ताओं का मानना है कि विस्फोट तब हुआ जब वाहन तेजी से आगे बढ़ रहा था और उसका ईंधन पाइप अलग हो गया। शुरुआत में आशंका थी कि हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है लेकिन वह जीवित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़