पाकिस्तान में तेल टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या 175 पहुंची

Death toll rises to 175 in Pakistan oil tanker fire
[email protected] । Jun 29 2017 5:00PM

पाकिस्तान में तेल टैंकर में आग लगने की घटना में बुरी तरह झुलसे 10 और लोगों की मौत हो जाने से इस भीषण अग्निकांड में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर आज 175 हो गई है।

लाहौर। पाकिस्तान में तेल टैंकर में आग लगने की घटना में बुरी तरह झुलसे 10 और लोगों की मौत हो जाने से इस भीषण अग्निकांड में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर आज 175 हो गई है। लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद के बर्न सेंटरों में मरीजों ने अंतिम सांस ली। एक वरिष्ठ अधिकारी जाम सज्जाद ने कहा, 'तेल टैंकर आगजनी में गंभीर रूप से झुलसे 10 और लोगों के दम तोड़ देने से मरने वालों की संख्या आज बढ़ कर 175 पर पहुंच गई। यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कम से कम 60 लोग 60 से 100 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।'

उन्होंने चिकित्सकों के हवाले से कहा, 'अगर वे बच जाएं जो यह चमत्कार ही होगा।' लाहौर के जिन्ना अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि झुलसे हुए अनेक लोगों को कमरों की कमी के कारण अलग कमरों में नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों में संक्रमण होने की आशंका अधिक होती है जो कि जलने से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि टैंकर चालक की बुधवार को मौत हो गई लेकिन 90 प्रतिशत तक जले होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़