चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ का तांडव जारी, मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई

death-toll-rises-to-44-as-typhoon-lekima-wreaks-havoc-in-eastern-china
[email protected] । Aug 12 2019 3:04PM

पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ से 11 और लोगों की मौत हो जाने के बाद सोमवार तक इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 44 हो गई। चक्रवात के बाद लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है। इससे 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

बीजिंग। पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ से 11 और लोगों की मौत हो जाने के बाद सोमवार तक इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 44 हो गई। चक्रवात के बाद लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है। इससे 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, भारत चीन के संबंध पर कही ये बात

चक्रवात ‘लेकिमा’ शनिवार की दोपहर वेंलिंग शहर पहुंचा । इस दौरान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और भीषण बारिश हुई। यह इस वर्ष का सबसे शक्तिशाली चक्रवात है। 

इसे भी पढ़ें: चीन में ‘लेकिमा’ का कहर जारी, 28 लोगों की मौत, 20 लापता

शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन के दो प्रांतों में चक्रवात से 44 लोग मारे गए हैं और 16 लापता हैं। चक्रवात ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। रिपोर्ट में झेजियांग प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने बताया कि सोमवार को सुबह तक प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 39 हो गई, वहीं नौ लोग लापता हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़