रिपब्लिकन स्वास्थ्य योजना को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य नाराज

[email protected] । Jun 20 2017 2:08PM

ओबामाकेयर को रद्द करने संबंधी नई स्वास्थ्य योजना बनाने को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ घंटों प्रदर्शन किए।

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के अत्यंत गोपनीय तरीके से ओबामाकेयर को रद्द करने संबंधी नई स्वास्थ्य योजना बनाने और इस संबंध में सार्वजनिक सुनवाई से इनकार करने को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ घंटों प्रदर्शन किए। सीनेट में बहुमत पक्ष के नेता मिच मैक्कोनेल ने कहा कि वह इस विधेयक को 30 जून तक पारित होते देखना चाहते हैं।

डेमोक्रेटिक नेताओं को आशंका है कि वह विधेयक को अंतिम समय तक जानबूझकर पर्दे में रख रहे हैं। यह रणनीति बराक ओबामा के स्वास्थ्य देखभाल सुधारों पर 2009-2010 में हुई बहस के दौरान रिपब्लिकन रुख से 180 डिग्री का बदलाव है। उस समय उन्होंने महीनों चली प्रक्रिया में पारदर्शिता और और सार्वजनिक सुनवाई की मांग की थी। प्रतिनिधि सभा ने ओबामाकेयर को रद्द करने का अपना विधेयक छह सप्ताह पहले पारित किया था। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने जोर दिया है कि वे अपना विधेयक स्वयं तैयार करेंगे। सीनेट में अल्पमत पक्ष के नेता चक शुमर ने कहा, 'रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य गोपनीय तरीके से यह विधेयक तैयार कर रहे हैं। यह समझना आसान है कि उन्हें इस पर शर्मिंदगी है।' सीनेटर कोरी बुकर ने रिपब्लिकन रणनीति को त्रासदीपूर्ण बताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़