डेमोक्रेटिक पार्टी ने ईमेल के लिए सैंडर्स से मांगी माफी

[email protected] । Jul 26 2016 1:51PM

डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष सदस्यों ने पार्टी की शर्मनाक टूट को रोकने की कोशिश के तहत बर्नी सैंडर्स से ‘अक्षम्य’ ईमेलों के लिए माफी मांग ली है।

फिलाडेल्फिया। डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष सदस्यों ने पार्टी की शर्मनाक टूट को रोकने की कोशिश के तहत बर्नी सैंडर्स से उन ‘अक्षम्य’ ईमेलों के लिए माफी मांग ली है, जिनका उद्देश्य व्हाइट हाउस तक पहुंचने की उनकी कोशिशों को कमजोर करना था। सैंडर्स ने भी डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में कहा है कि उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की औपचारिक घोषणा के लिए आयोजित कन्वेंशन के पहले दिन डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम ईमेल में की गई अक्षम्य टिप्पणियों के लिए सीनेटर सैंडर्स, उनके समर्थकों और पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी से क्षमा याचना करते हैं।’’

‘‘ये टिप्पणियां डीएनसी के मूल्यों या नामांकन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता की प्रतिबद्धता के अनुरूप नहीं हैं।’’ वहीं, सैंडर्स ने कन्वेंशन के बेहद हर्ष के माहौल के बीच कहा, ‘‘अपने विचारों और नेतृत्व के दम पर’’ हिलेरी डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर विकल्प हैं और ‘‘उन्हें अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनना ही चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों विकल्प कहीं से आसपास नहीं हैं। यह चुनाव इस बात को लेकर है कि कौन सा उम्मीदवार देश के समक्ष मौजूद असली समस्याओं को समझता है और किसने असली हल पेश किए हैं। यह इस बात पर नहीं है कि किसने सिर्फ बड़बोलापन दिखाया है, और डर एवं विभाजन पैदा किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़