यरूशलम में अमेरिकी दूतावास के खिलाफ प्रदर्शन, गजा में झड़पों में 55 की मौत

Demonstrations against US Embassy in Jerusalem, 55 killed in clashes in Gaza
[email protected] । May 15 2018 4:32PM

यरूशलम में अमेरिकी दूतावास की शुरूआत के विरोध में गजा पट्टी में हुए व्यापक प्रदर्शनों के दौरान इजराइली बलों की गोलीबारी में कम-से-कम 55 फिलस्तीनियों की मौत हो गयी और 1200 से अधिक लोग जख्मी हो गए।

गजा सिटी। यरूशलम में अमेरिकी दूतावास की शुरूआत के विरोध में गजा पट्टी में हुए व्यापक प्रदर्शनों के दौरान इजराइली बलों की गोलीबारी में कम-से-कम 55 फिलस्तीनियों की मौत हो गयी और 1200 से अधिक लोग जख्मी हो गए। इजराइल और गजा के हमास शासकों के बीच 2014 के युद्ध के बाद सीमा पार हिंसा में सोमवार को सबसे अधिक लोग मारे गए। इस दौरान आंसू गैस के कारण एक अबोध फिलस्तीनी बच्ची की भी मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इसका एलान किया। गजा पट्टी में कल के व्यापक प्रदर्शनों के दौरान आठ माह की लीला अल - गनदुर आंसू गैस की चपेट में आ गयी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़