तीन युद्धों के बावजूद कायम है सिंधु जल समझौताः गुतारेस

[email protected] । Jun 7 2017 11:12AM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता तीन युद्धों के बाद भी कायम है। उन्होंने रेखांकित किया कि यह साबित हो चुका है कि जल सहयोग का उत्प्रेरक है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता (आईडब्ल्यूटी) तीन युद्धों के बाद भी कायम है। उन्होंने रेखांकित किया कि यह साबित हो चुका है कि जल सहयोग का उत्प्रेरक है, उन देशों के लिए भी जिनके आपस में रिश्ते अच्छे नहीं हैं। गुतारेस ने जल संसाधनों पर सीमा-पार विवादों को रोकने और उनका हल करने के लिए कूटनीति की अहमियत पर जोर दिया।

निवारक कूटनीति और सीमा-पार जल पर मंगलवार को आयोजित एक बैठक के दौरान गुतारेस ने कहा कि पानी, अमन और सुरक्षा आपस में अनिवार्य रूप से जुड़े हुए हैं। इस बैठक की अध्यक्षता बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोराल्स ने की जो इस महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी निश्चित तौर पर राष्ट्रों के बीच सहयोग का उत्प्रेरक है, उन देशों के लिए भी जिनके रिश्ते आपस में अच्छे नहीं हैं। गुतारेस ने कहा कि 20वीं सदी के उत्तरार्ध में ही तकरीबन 287 अतंरराष्ट्रीय जल संधियों पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने टिटिकाका झील का उदाहरण दिया जो बोलीविया और पेरू के बीच लंबे समय से सहयोग का स्रोत बनी हुई है। यह झील महाद्वीप में ताजे पानी का सबसे बड़ा जलाशय है।

विश्व निकाय के महासचिव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि वर्ष 1960 में हुई और यह दोनों देशों के बीच तीन जंगों के बावजूद कायम रही। उन्होंने कहा कि पानी विवाद का नहीं बल्कि सहयोग का कारण है और बना रहेगा। जलवायु परिवर्तन की वजह से पानी की किल्लत बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने रेखांकित किया कि वर्ष 2050 तक हर चार में से एक व्यक्ति ऐसे देश में होगा जहां स्वच्छ पानी की गंभीर कमी होगी। गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों में से तीन चौथाई अपने पड़ोसियों के साथ नदी या जलाशय का पानी साझा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह जरूरी है कि राष्ट्र पानी के बराबर बंटवारे और दीर्घकालिक इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करें।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़