डोनाल्ड ट्रंप ने ''अमेरिकी मित्र'' हेलमट कोल के निधन पर दुख जताया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमट कोल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह अमेरिका के एक ''मित्र एवं साझेदार'' थे जिनकी विरासत जिंदा रहेगी।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमट कोल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह अमेरिका के एक 'मित्र एवं साझेदार' थे जिनकी विरासत जिंदा रहेगी। ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'आधुनिक जर्मनी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चांसलर रहे कोल अमेरिका के मित्र और साझेदार थे।'
उन्होंने कहा, 'वह न सिर्फ जर्मन पुन: एकीकरण के जनक थे बल्कि यूरोप और ट्रांसअटलांटिक संबंध के पैरोकार भी थे। दुनिया को उनके दृष्टिकोण और प्रयासों से लाभ हुआ। उनकी विरासत जिंदा रहेगी।' ट्रंप ने जर्मन जनता और कोल के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। कोल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उधर, आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रस्टीन लगार्ड ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के बीच सेतु निर्माण करने की कोल की अटूट प्रतिबद्धता के बिना एकीकृत जर्मनी की कल्पना कर पाना असंभव था।
अन्य न्यूज़