रूस-अमेरिका की तरकार बढ़ी, पेरिस में पुतिन से नहीं मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप

donald-trump-does-not-meet-putin-in-paris
[email protected] । Nov 6 2018 10:53AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से पेरिस में मुलाकात को लेकर ‘‘आश्वस्त नहीं’’ हैं। दोनों नेताओं के पेरिस में इस सप्ताह प्रथम विश्वयुद्ध की याद में हो रहे आयोजन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से पेरिस में मुलाकात को लेकर ‘‘आश्वस्त नहीं’’ हैं। दोनों नेताओं के पेरिस में इस सप्ताह प्रथम विश्वयुद्ध की याद में हो रहे आयोजन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। उन्होंने सोमवार को बताया कि वे अर्जेंटीना में 30 नवंबर और एक दिसंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे। जल्द ही अन्य मुलाकातों की संभावना है। उनके और रूसी राष्ट्रपति के बीच मुलाकात के बारे में एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘‘अभी हमने कुछ तय नहीं किया है। हम नहीं जानते कि यह सही स्थान होगा। मैं दूसरी वजहों से पेरिस में होउंगा।’’ इससे पहले ऐसी खबर थी कि वह और पुतिन इस सप्ताह पेरिस में मुलाकात करेंगे।

ट्रंप ने मध्यावधि चुनाव के लिए एक चुनावी रैली में जाने से पहले कहा, ‘‘लेकिन हम जी-20 में मुलाकात करेंगे और संभवत: उसके बाद भी मुलाकात करेंगे। शायद काफी मुलाकातें....। रूस, चीन तथा उन सभी के साथ मुलाकात करना अच्छी बात होगी। हमारी कई मुलाकातें होंगी लेकिन मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि हम पेरिस में बैठक करेंगे। शायद नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़