रूस के राष्ट्रपति पुतिन को अमेरिका आने का न्योता देंगे ट्रंप: व्हाइट हाउस

Donald Trump invites Vladimir Putin
[email protected] । Jul 20 2018 2:41PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी को निर्देश दिया है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को साल के अंत में अमेरिका आने का न्योता भेजें।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी को निर्देश दिया है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को साल के अंत में अमेरिका आने का न्योता भेजें। व्हाइट हाउस ने उक्त घोषणा करते हुए आज बताया कि इस संबंध में बातचीत का दौर जारी है। हेलसिंकी में सोमवार को ट्रंप और पुतिन के बीच हुई पहली शिखर वार्ता के कुछ ही दिन बाद यह घोषणा की गई। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कल एक ट्वीट में कहा, “ हेलसिंकी में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के सुरक्षा परिषदों के कर्मियों के बीच कार्यकारी स्तर के संवाद को जारी रखने पर सहमति जताई थी।

राष्ट्रपति ट्रंप ने जॉन बोल्टन (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) से कहा है कि वह पुतिन को जल्दी ही वाशिंगन आने का न्योता भेंजे। इसपर चर्चा पहले से चल रही है।’’ यह ट्वीट ट्रंप के उस ट्वीट के काफी घंटे बाद किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह फिर से पुतिन से मुलाकात करने के बारे में सोच रहे हैं ताकि इस हफ्ते हुई वार्ता के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनपर काम करना शुरू किया जा सके। हालांकि पुतिन के अमेरिका आने की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है।

कोलराडो में एस्पेन सुरक्षा सम्मेलन में मौजूद नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैन कोट्स से जब पुतिन को आमंत्रित किए जाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा “ यह खास होने वाला है। कोट्स ने सम्मेलन को बताया कि उन्हें ज्ञात नहीं है कि हेलसिंकी में ट्रंप और पुतिन के बीच क्या चर्चा हुई। इस हफ्ते पुतिन के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिये गये बयानों को लेकर ट्रंप को विपक्ष के साथ - साथ अपनी पार्टी और समर्थकों की भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पक्ष और विपक्ष दोनों को ही लगता है कि पुतिन के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने 2016 राष्ट्रपति चुनावी में रूसी हस्तक्षेप की बात और इस संबंध में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आकलन को तवज्जो नहीं दी। 

आरोपों के बाद ट्रंप और व्हाइट हाउस की ओर से दिये जा रहे स्पष्टीकरण ने अजीबो- गरीब हालात पैदा कर दिये हैं। राष्ट्रपति और उनके कार्यालय की ओर से जारी बयानों में लगातार विरोधाभास नजर आ रहा है। हालांकि ट्रंप ने इन सारी बातों से पल्ला झाड़ लिया है और बृहस्पतिवार को इसे “फर्जी समाचार मीडिया” का किया धरा बताया जो उनकी उपलब्धियों की पहचान नहीं कर पा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़