एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अब सही हाथों में पहुंच गया है

Donald Trump
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 28 2022 7:21PM

फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रम्प ने कहा कि "मस्क एक अच्छे व्यक्ति है, लेकिन मैं सत्य पर रहने वाला हूं। ट्विटर पर बॉट और नकली एकाउंट्स हैं। ट्रंप के दोस्त के हाथों में ट्विटर की कमान आने के बाद क्या अब फिर से उनकी इस प्लेटफॉर्म पर वापसी होगी।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के भी नए मालिक बन गए हैं। ट्विटर खरीदने के साथ ही एलन मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को भी सस्पेंड कर दिया है। एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनते ही कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं, जिनका एकाउंट ट्विटर की तरफ से विभिन्न करणों से सस्पेंड कर दिया गया। इनमें पहला नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंप का है। डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर कहा कि अब सही हाथों में पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- उम्मीद है विपक्ष की आवाज को नहीं दबाया जाएगा

फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रम्प ने कहा कि "मस्क एक अच्छे व्यक्ति है, लेकिन मैं सत्य पर रहने वाला हूं। ट्विटर पर बॉट और नकली एकाउंट्स हैं।  ट्रंप के दोस्त के हाथों में ट्विटर की कमान आने के बाद क्या अब फिर से उनकी इस प्लेटफॉर्म पर वापसी होगी। इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। पूछा जाने लगा कि क्या ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल होगा या नहीं। हालांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा है। फिलहाल वो अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर ही हैं। ट्रंप का कहना है कि मस्क एक बेहतरीन पर्सन हैं, वह ट्विटर में जरूर सुधार करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Elon Musk ने Twitter वाली चिड़िया को किया आजाद, बाथरूम सिंक लेकर आने के कारण का खुलासा भी हुआ

ट्रंप के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने ट्विटर का नया मालिक बनने के लिए एलन मस्क के लिए तालियां बजाते हुए अपने फैंस के ट्वीट शेयर किए हैं। ट्विटर पर कंगना अपने विवादित बयान और धार्मिक-राजनीतिक पोस्ट को लेकर चर्चा में रही थीं। महाराष्ट्र सरकार के साथ विवादों को लेकर भी कंगना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद कंगना का ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़