‘‘हो सकता है’’ उत्तर कोरिया के साथ 12 जून की शिखर वार्ता ना हो: ट्रंप

Donald Trump Says June 12 North Korea Summit ''May Not Work Out''
[email protected] । May 23 2018 8:18AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि हो सकता है कि किम जोंग उन के साथ 12 जून को निर्धारित उनकी ऐतिहासिक शिखर वार्ता ना हो। उन्होंने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरियाई नेता परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर ‘‘गंभीर’’ थे।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि हो सकता है कि किम जोंग उन के साथ 12 जून को निर्धारित उनकी ऐतिहासिक शिखर वार्ता ना हो। उन्होंने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरियाई नेता परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर ‘‘गंभीर’’ थे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जेई-इन से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब 12 जून को प्रस्तावित सिंगापुर शिखर वार्ता को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

ओवल ऑफिस में मून का स्वागत करते हुये ट्रंप ने कहा कि किम के साथ उनकी मुलाकात निर्धारित कार्यक्रम के तहत होती है तो यह बेहद अच्छा होगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो यह बाद में होगी। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘हम साथ चल रहे हैं। हम देखेंगे क्या होता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़