ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति से आव्रजन संकट पर बातचीत करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प

donald-trump-to-negotiate-immigration-crisis-with-president-of-guatemala

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ग्वाटेमाला के अपने समकक्ष जिमी मोराल्‍स से मुलाकात कर आव्रजन और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि ग्वाटेमाला अपने मध्य अमेरिकी सहयोगियों के साथ एक मजबूत आर्थिक संबंध कैसे बना सकता है।

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ग्वाटेमाला के अपने समकक्ष जिमी मोराल्‍स से मुलाकात कर आव्रजन और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि ग्वाटेमाला अपने मध्य अमेरिकी सहयोगियों के साथ एक मजबूत आर्थिक संबंध कैसे बना सकता है।

इसे भी पढ़ें: S-400 वायु रक्षा प्रणाली के कलपुर्जे खरीद रहा है तुर्की, अमेरिका ने दी चेतावनी

ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि ग्वाटेमाला एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है, जिसके तहत शरणार्थी जिस भी पहले ‘‘सुरक्षित’’ देश में पहुंचते हैं वहां उन्हें आवेदन दायर करना होगा। ग्वाटेमाला में हालांकि कई लोगों ने इसका विरोध किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़