डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी
[email protected] । Jul 24 2018 9:41AM
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आज कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेहरान को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया था।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आज कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेहरान को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया था। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने एक बयान जारी कर कहा, “मैं पिछले कई दिनों से राष्ट्रपति से बातचीत कर रहा हूं और ट्रंप ने मुझसे कहा है कि अगर ईरान कोई भी नकारात्मक काम करता है तो उसे उन कुछ देशों की तरह कीमत चुकाना पड़ सकता है जो पूर्व में परिणाम भुगत चुके हैं।”
बोल्टन ईरान को कड़ी चेतावनी देने संबंधी ट्रंप के ट्वीट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, “अमेरिका को फिर कभी नहीं धमकाएं, अन्यथा आपको ऐसे अंजाम भुगतने पड़ेंगे जिसके उदाहरण इतिहास में विरले ही मिलते हैं।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़