डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं करेगा हार्वर्ड रिपब्लिकन क्लब

[email protected] । Aug 5 2016 5:10PM

क्लब ने डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘नस्लीय और नफरत भरी बयानबाजी’’ और उनके द्वारा सैनिकों के बलिदान का बार बार अपमान करने की निंदा करते हुये उनका समर्थन नहीं करने का फैसला किया है।

न्यूयॉर्क। हार्वर्ड रिपब्लिकन क्लब 128 वर्षों में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगा। क्लब ने डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘नस्लीय और नफरत भरी बयानबाजी’’ और उनके द्वारा सैनिकों के बलिदान का बार बार अपमान करने की निंदा करते हुये उनका समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। 70 वर्षीय नेता पर निशाना साधते हुये क्लब ने कहा कि इसके सदस्य ट्रंप पर ‘शर्मिंदा’ हैं। क्लब ने ट्रंप को ‘‘गणराज्य के अस्तित्व के लिए खतरा’’ करार देते हुये साथी रिपब्लिकन से ‘‘खतरनाक व्यक्ति’ से समर्थन वापस लेने का आह्वान किया।

ट्रंप पर हमला बोलते हुये, क्लब ने कहा कि अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए जिस स्वभाव और योग्यता की जरूरत है वह उनके पास नहीं है। क्लब ने कहा कि वह उनके ‘‘कटु बयानबाजी’’ का समर्थन नहीं करेगा जो कि देश और इसके बच्चों में ‘‘जहर घोल’’ रहा है। क्लब ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम अपनी पार्टी के निर्वाचित नेताओं से डोनाल्ड ट्रंप से अपना समर्थन वापस लने का आह्वान करते हैं और हम अपने साथी कॉलेज रिपब्लिकन से खतरनाक व्यक्ति की निंदा करने और उनसे अपना समर्थन वापस लेने के लिए हमसे जुड़ने का आग्रह करते हैं।’’

क्लब ने कहा कि 128 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब वह रिपब्लिन उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रहा है। क्लब ने ट्रंप के विचारों की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि उनके विचार ‘‘न केवल एक रिपब्लिकन के रूप में बल्कि एक अमेरिकी के रूप में भी हमारे मूल्यों के विपरीत हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़