बहामास में डोरियन तूफान का कहर, करीब 1,300 लोग लापता

dorian-storms-havoc-in-bahamas-nearly-1-300-people-missing
[email protected] । Sep 14 2019 10:23AM

सरकार का कहना है कि यह प्रारंभिक सूची है क्योंकि बहुत सारे लोग आश्रयस्थलों में रह रहे हैं और वह अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन लोगों को यह डर है कि कैटेगरी पांच के इस तूफान से मरने वालों की संख्या और बढ़ेगी।ऐसी खबरें हैं कि करीब 1,300 लोग लापता लोगों की सूची में हैं। उनकी तलाश यहां वृहद स्तर पर की जा रही है।

मैक्लीन्स टाउन (बहामा)। उत्तरी बहामास में तूफान डोरियन के कहर के दो सप्ताह बाद 1,300 लोग लापता हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस तूफान ने 50 लोगों की जान ली है।

इसे भी पढ़ें: बहामास में तबाही मचाने के बाद डोरियन तूफान उत्तरी कैरोलिना के करीब पहुंचा

सरकार का कहना है कि यह प्रारंभिक सूची है क्योंकि बहुत सारे लोग आश्रयस्थलों में रह रहे हैं और वह अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन लोगों को यह डर है कि कैटेगरी पांच के इस तूफान से मरने वालों की संख्या और बढ़ेगी।ऐसी खबरें हैं कि करीब 1,300 लोग लापता लोगों की सूची में हैं। उनकी तलाश यहां वृहद स्तर पर की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़