जर्मनी में ट्रेन में हमला करने वाले की राष्ट्रीयता पर संदेह
जर्मन अधिकारियों ने ट्रेन में घुसकर लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले किशोर के अफगान शरणार्थी होने को लेकर संदेह प्रकट किया है।
वुर्जबर्ग। जर्मन अधिकारियों ने ट्रेन में घुसकर लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले किशोर के अफगान शरणार्थी होने को लेकर संदेह प्रकट किया है। उन्होंने आज कहा कि संभव है कि वह पाकिस्तान से हो। इस्लामिक स्टेट समूह ने कल एक वीडियो जारी किया था, जिसमें 17 वर्षीय लड़के को कथित रूप से दिखाया गया था। पुलिस ने हमले के बाद किशोर को मार गिराया था। उसके हमले में पांच लोग घायल हो गये थे।
टेलीविजन स्टेशन जेडडीएफ की रिपोर्ट के अनुसार जर्मन सुरक्षा सेवाओं के करीबी सूत्र का अब मानना है कि संभव है कि 2015 में जर्मनी पहुंचने पर बेहतर शरण प्राप्त करने के लिए उसने अफगान होने का नाटक भर किया हो। जेडडीएफ ने कहा कि आईएस के वीडियो में युवक ने पश्तो में एक कहावत बोली है और पश्तो पाकिस्तान में बोली जाती है। विशेषज्ञों ने इशारा किया है कि उसका उच्चारण स्पष्ट तौर पर पाकिस्तानी था। उसके कमरे में एक पाकिस्तानी दस्तावेज भी पाया गया। स्टेशन ने बताया कि वीडियो में उसने अपना नाम ‘मोहम्मद रियाद’ बताया, जो जर्मनी में उसके द्वारा पंजीकृत नाम ‘रियाज खान’ से मेल नहीं खाता। जर्मन अधिकारियों ने कहा कि उन लोगों ने वीडियो की सत्यता की जांच की है।
अन्य न्यूज़