टेरेसा मे का समझौता अस्वीकार्य होने पर ब्रेक्जिट की संभावना ‘50-50’: ब्रिटिश मंत्री

dr-liam-fox-mp-says-brexit-50-50-if-theresa-may-deal-rejected
[email protected] । Dec 31 2018 12:33PM

उन्होंने संडे टाइम्स से कहा कि अगर हम उसके लिए वोट नहीं करेंगे तो वह इस बारे में निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि ब्रिटेन के ईयू से अलग होने की संभावना 50 फीसदी से ज्यादा है।

लंदन। ब्रिटेन के एक वरिष्ठ मंत्री ने आगाह किया है कि प्रधानमंत्री टेरेसा मे के ब्रेक्जिट सौदे को अगर ब्रिटिश सांसद खारिज कर देते हैं तो यूरोपीय संघ से बाहर होने की ब्रिटेन की संभावना केवल 50 फीसदी है। 

इसे भी पढ़ें- भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंध के लिए ऐतिहासिक रहा 2018

अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव एवं 2016 के जनमत संग्रह के दौरान ब्रेक्जिट के मुखर प्रचारक रहे लियाम फॉक्स ने मे के खिलाफ वोट करने की योजना को लेकर चेताया है कि केवल उनकी (मे की) योजना ही यह सुनिश्चित करने का एकमात्र रास्ता है कि ब्रिटेन ईयू से अलग हो जाए।

इसे भी पढ़ें- भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंध के लिए ऐतिहासिक रहा 2018

उन्होंने संडे टाइम्स से कहा कि अगर हम उसके लिए वोट नहीं करेंगे तो वह इस बारे में निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि ब्रिटेन के ईयू से अलग होने की संभावना 50 फीसदी से ज्यादा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़