Texas में बस अड्डे पर वाहन चालक ने भीड़ को रौंदा, आठ लोगों की मौत

Driver rams
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ब्राउन्सविले पुलिस के जांचकर्ता लेफ्टिनेंट मार्टिन संडोवाल ने बताया कि यह घटना रविवार को शरणार्थी शिविर ओजानम सेंटर के पास स्थित बस अड्डे पर हुई। ब्राउन्सविले पुलिस ने आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में शरणार्थी शिविर के बाहर बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे लोगों के एक समूह पर एक चालक ने अपना वाहन चढ़ा दिया जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ब्राउन्सविले पुलिस के जांचकर्ता लेफ्टिनेंट मार्टिन संडोवाल ने बताया कि यह घटना रविवार को शरणार्थी शिविर ओजानम सेंटर के पास स्थित बस अड्डे पर हुई। ब्राउन्सविले पुलिस ने आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ा।

संडोवाल ने बताया कि वे लोग एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी कार चालक ने उन्हें कुचल दिया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकांश शरणार्थी थे और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। ओजानम सेंटर के निदेशक विक्टर माल्डोनाडो ने कहा, यह बहुत भयावह था। हमने ऐसा कभी नहीं देखा। वहीं, ब्राउन्सविले पुलिस का कहना है कि चालक, एक हिस्पैनिक पुरुष है और वह ब्राउन्सविले का ही रहने वाला है, जो अब जेल में है।

संडोवाल ने कहा उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज है और जैसे-जैसे जांच की जा रही है उस पर और भी मामले दर्ज होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए दस लोगों का उपचार ब्राउन्सविले, हर्लिंगन और मैक्लेन के अस्पतालों में किया जा रहा है। संडोवाल ने कहा कि अधिकारी अभी भी जांच कर रहे हैं कि हादसा जानबूझकर या दुर्घटनावश हुआ था। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि चालक लाल बत्ती को अनदेखा कर सड़क किनारे आ गया और बस स्टॉप पर खड़े लोगों के समूह पर गाड़ी चढ़ा दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़