तेज हवाओं के कारण स्पेसएक्स ने अपना पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण टाला

due-to-the-strong-winds-space-x-has-avoided-its-first-commercial-launch
[email protected] । Apr 11 2019 10:25AM

एजेंसी फाल्कन हेवी रॉकेट का प्रक्षेपण करने वाली थी। कंपनी ने बुधवार को बताया कि अब प्रक्षेपण बृहस्पतिवार को होने की संभावना है। रॉकेट सऊदी अरब के उप्रगह अरबसैट को लेकर रवाना होने वाला है।

कोलोराडो स्प्रिंग्स (अमेरिका)। निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स ने ऊपरी वायुमंडल में तेज हवाएं चलने का हवाला देते हुए अपने पहले वाणिज्यिक प्रक्षेपण को टाल दिया है। एजेंसी फाल्कन हेवी रॉकेट का प्रक्षेपण करने वाली थी। कंपनी ने बुधवार को बताया कि अब प्रक्षेपण बृहस्पतिवार को होने की संभावना है। रॉकेट सऊदी अरब के उप्रगह अरबसैट को लेकर रवाना होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: स्पेसएक्स को एक नये क्रू कैप्सूल के परीक्षण को मिली नासा की हरी झंडी

गौरतलब है कि फाल्कन ने एक साल पहले कंपनी के संस्थापक एलेन मस्क के उपग्रह टेस्ला रोडस्टर को बतौर परीक्षण कक्षा में स्थापित किया था।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने धरना किया खत्म, बेदी ने जतायी खुशी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़