यूनान के द्वीपों पर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, एक महिला की मौत

[email protected] । Jun 13 2017 2:47PM

पश्चिमी तुर्की के एजियन तट और यूनान के लेसबोस एवं शियोस द्वीपों पर 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे एक महिला की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए।

एथेन्स। पश्चिमी तुर्की के एजियन तट और यूनान के लेसबोस एवं शियोस द्वीपों पर 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे एक महिला की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए। अधेड़ उम्र की यह महिला करीब सात घंटे तक वृसा के लेसबोस गांव स्थित अपने घर के मलबे में दबी थी। भूकंप के चलते यह इलाका पूरी तरह तबाह हो गया है और महिला के घर समेत कई घर ढह गये थे।

लेसबोस के महापौर स्पाईरोस गैलिनोस ने ट्वीट किया, हमारी एक नागरिक वृसा स्थित अपने घर में फंसी थीं और उन्हें मृत अवस्था में उनके घर से बाहर निकाला गया। यूनान के ईआरटी सरकारी टीवी ने बताया, हमलोग आपदा का सामना कर रहे हैं, यह बेहद मुश्किल भरी स्थिति है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़