दक्षिणी ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप, 31 जख्मी

Earthquake rattles southern Iran, 31 injured
[email protected] । May 2 2018 5:07PM

दक्षिणी ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में आज 5.2 तीव्रता का भूकंप आया , जिसमें कम से कम 31 लोग घायल हो गए। इससे बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है।

तेहरान। दक्षिणी ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में आज 5.2 तीव्रता का भूकंप आया , जिसमें कम से कम 31 लोग घायल हो गए। इससे बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है। सरकारी मीडिया की खबर में कहा गया है कि भूकंप का झटका तेहरान से करीब 700 किलोमीटर दक्षिण में सिसख्त शहर में आया। दहशत की वजह से लोग सड़कों पर आ गए। शहर की आबादी 10,000 है। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि इमारतों की दीवार में दरार आ गई है।

अर्द्ध सरकारी आईएसएनए संवाद समिति के अनुसार, प्रांतीय आपात सेवाओं के प्रमुख जलाल पौरानफर्ड ने कहा कि 18 लोगों को चिकित्सा केंद्रों में भेजा गया है और 13 अन्य लोगों का उपचार किया गया है। ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। पिछले साल नवंबर में पश्चिमी ईरान में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था। उसमें 600 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप में ऐतिहासिक शहर बाम तबाह हो गया था। तब 26,000 लोगों की मौत हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़