फ्रांस के ले मां सहित कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

earthquake-shakes-much-of-western-france-no-damage-reported

राष्ट्रीय भूकंप संबंध सेवा ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5.1 तीव्रता के आये भूकंप का केंद्र ब्रेसूयर शहर के पास था। फ्रांस के ले मां, नान्तेस, रेन्ने और कां सहित कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।

पेरिस। पश्चिमी फ्रांस में मामूली भूकंप आया, जिसके झटके दक्षिण में बोर्दे से लेकर उत्तर में नॉरमैंडी तक महसूस किया गया। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रवक्ता कर्नल माइकल बर्नियर के अनुसार, अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस के उड्डयन, रक्षा उद्योगों ने सहयोग के लिए भारत को चुना: राजदूत

उन्होंने कहा कि इससे कई क्षेत्रों में चिंता पैदा हो गई है, क्योंकि बहुत से लोगों ने इसे महसूस किया। राष्ट्रीय भूकंप संबंध सेवा ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5.1 तीव्रता के आये भूकंप का केंद्र ब्रेसूयर शहर के पास था। फ्रांस के ले मां, नान्तेस, रेन्ने और कां सहित कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़