इक्वाडोर में जबरदस्त भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने 6.2 मापी गई तीव्रता

earthquake-shock-in-ecuador-of-the-americas-intensity-6-2
[email protected] । Sep 7 2018 2:29PM

अमेरिकी भगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि इक्वाडोर में गुरूवार की रात भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गयी है।

क्विटो। अमेरिकी भगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि इक्वाडोर में गुरूवार की रात भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गयी है। सर्वेक्षण ने कहा है कि स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 12 मिनट पर भूकंप का यह झटका धरातल से 93.5 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया।

ट्वीटर इस्तेमालकर्ताओं के अनुसार भूकंप का यह झटका कई प्रांतों में महसूस किया गया, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी है। इससे पहले 16 अप्रैल 2016 को इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम 673 लोग मारे गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़