पाकिस्तान चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों को खारिज किया

EC rejects PMLN rigging charge
[email protected] । Jul 26 2018 3:18PM

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी के पक्ष में रूझान दिखने के बाद आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के निवर्तमान पीएमएल-एन के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी के पक्ष में रूझान दिखने के बाद आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के निवर्तमान पीएमएल-एन के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। स्थानीय समयानुसार आज सुबह चार बजे बुलाए गए एक दुर्लभ संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘‘हमने अपना काम सही तरीके से किया।

आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी जनता को बधाई दी। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि चुनाव परिणाम की घोषणा में हो रही देरी से लोगों में कुछ बेचैनी है। वोटों की धीमी गिनती ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली के आरोपों को हवा दी है। अंतिम चुनाव परिणाम आज सुबह आने की संभावना थी, लेकिन आयोग ने सिर्फ प्रारंभिक रूझानों की घोषणा की है।

आयोग का कहना है कि वोटों की गिनती में हो रही देरी पहली बार इस्तेमाल हो रही नयी प्रणाली के कारण है। आयुक्त से धांधली के आरोपों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ‘‘हम यह साबित करेंगे कि हमने अपना काम सही तरीके से किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़