सीरिया के ईस्ट घोउटा में नागरिकों को निशाना बनाना फौरन बंद हो: संरा

Efforts to target citizens in East Ghouta immediately: United nation
[email protected] । Feb 20 2018 9:32AM

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी की विद्रोहियों के कब्जे वाले ईस्टर्न घोउटा में सीरिया द्वारा की जा रही भारी बमबारी के शिकार नागरिक बन रहे हैं और इसे फौरन बंद किया जाना चाहिए।

बेरूत। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी की विद्रोहियों के कब्जे वाले ईस्टर्न घोउटा में सीरिया द्वारा की जा रही भारी बमबारी के शिकार नागरिक बन रहे हैं और इसे फौरन बंद किया जाना चाहिए। सीरियाई संकट के लिये संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय मानवीय समन्वयक पैनोस मोमत्जिस ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बेवजह की मानवीय यातना को तत्काल बंद किये जाने की जरूरत है।

निर्दोष नागरिकों और आधारभूत ढांचों को इस तरह से निशाना बनाया जाना फौरन बंद हो।’’ दमिश्क के पास ईस्टर्न घोउटा में बीते कई दिनों से की जा रही बमबारी में सैकड़ों लोगों की जान गई है। सीरिया में बीते सात सालों से चल रहे संघर्ष पर नजर रख रही एक एजेंसी ने कहा कि अकेले कल हुए हमले में ही कम से कम 77 लोगों की जान गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़